डूंगरपुर। जिले में सर्वर की समस्या होने से 4 दिन से राशन डीलर्स की पोस मशीनें बंद पड़ी हैं। पोस मशीनें बंद होने से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ता राशन के लिए दुकानों पर पहुंचते हैं, लेकिन मशीन काम नहीं करने से उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ रहा है। डूंगरपुर जिले के राशन विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि डूंगरपुर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पोस मशीन के जरिए उपभोक्ताओं को राशन वितरण का काम किया जाता है, लेकिन पिछले 4 से 5 दिनों से पोस मशीन के सर्वर में समस्या आ रही है। जयपुर स्तर पर बायोमेट्रिक सॉफ्टवेयर अपडेट किए जाने से सर्वर बंद होना बताया जा रहा है, लेकिन पोस मशीन का सर्वर बंद होने से राशन वितरण नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने बताया कि फरवरी महीने के खत्म होने में सिर्फ 8 दिन ही शेष हैं। उपभोक्ता रोज दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं। कई जगहों पर तो उपभोक्ता राशन डीलर से विवाद तक कर रहे हैं। वहीं उपभोक्ता दुकानों तक तो आते हैं, लेकिन सर्वर काम नहीं करने से बैरंग ही लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि डूंगरपुर जिले में 2 लाख 87 हजार राशन कार्ड के 11 लाख 72 हजार उपभोक्ता हैं। उन्होंने विभाग से जल्द ही सर्वर की समस्या को दूर करने की मांग की है।