धौलपुर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद ने मंगलवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राष्ट्रीय और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार हुआ। न्यायाधीश ने जेल में बंदियों की बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने भोजन, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। बैरक की स्थिति की जांच की। सभी कैदियों से उनके मामलों पर चर्चा की।
महिला बंदियों से विशेष मुलाकात के दौरान उनके और उनके बच्चों की स्थिति जानी। जेल की रसोई में खाने की गुणवत्ता की जांच की। अस्पताल में दवाइयों के स्टॉक को देखा। एक्सपायर्ड दवाएं हटाने के निर्देश दिए। न्यायाधीश ने बंदियों को कानूनी सहायता की जानकारी दी। बताया कि विचाराधीन कैदी जिनके पास वकील नहीं है, वे निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। सजायाफ्ता कैदी भी अपील के लिए मुफ्त कानूनी सहायता पा सकते हैं। निरीक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव, जिला न्यायालय के पीए मनोज वर्मा, जेलर शैलेंद्र और जेल अधीक्षक सुमन कुमार मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।