चूरू। जिले के सरदार शहर इलाके में गिरने से घायल हुए 11 साल के बच्चे की डीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सरदारशहर के पाटमदेसर गांव निवासी गोविंद के रूप में हुई है। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले गए। गोविंद को उसका चाचा चूरू अस्पताल लेकर आया था। परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले गोविंद गिर गया था। इस दौरान उसके पैर में चोट लग गई थी। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे पहले सरदारशहर अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
चूरू के सरकारी डीबी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में गोविंद का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि आंतरिक रक्तस्राव की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। हालांकि, परिजनों ने यह नहीं बताया कि गोविंद कहां से गिरा था और उसे इतनी गंभीर चोटें कैसे लगीं जिससे आंतरिक रक्तस्राव हुआ। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव लेकर चले गए।