राजसमंद। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशों पर जिले में जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं वय वंदना योजना के लिए ईकेवाईसी कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है। योजना से पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन मोड में ईकेवाईसी का कार्य किया जा रहा है। अभियान की मानिटरिंग के लिये सीएमएचओ डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल ने देलवाड़ा ब्लॉक के गांव बिलोता, बैरण एवं कोटड़ी का औचक निरीक्षण किया व वहां कार्यरत सीएचओ, एएनएम, आशा द्वारा किये जा रहे ईकेवाईसी कार्य की समीक्षा कर शत प्रतिशत करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
सीएमएचओ बिन्दल ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों को देश व प्रदेश के सूचीबद्ध प्राईवेट व सरकारी चिकित्सा संस्थानों में 5 लाख तक का केशलैस उपचार मुहैया करवाया जा रहा है वय वंदन योजना के तहत 70 व 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को देश व प्रदेश के सूचीबद्ध प्राइवेट व सरकारी चिकित्सा संस्थानों में 5 लाख तक केशलैस उपचार दिया जाएगा। उन्होंने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शहरी क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक पात्र सदस्यों की ईकेवाईसी कर शीघ्र लक्ष्य को पूरा करें।