Explore

Search

May 9, 2025 10:26 am


6 मिनट में लाखों रुपयों की लूटे : एटीएम को गाड़ी से बांधकर उखाड़ ले गए बदमाश, धमाके की आवाज सुनकर घरों से निकले लोग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सुजानगढ़ (चूरू)। एटीएम लूटने आए चोर जब मशीन तोड़ने में सफल नहीं हुए तो लोहे के तार से बांधकर गाड़ी की मदद से एटीएम को उखाड़ लिया। मामला चूरू जिले के सुजानगढ़ के पास सांडवा थाना क्षेत्र का है। सुजानगढ़ डीएसपी दरजाराम ने बताया-थाना क्षेत्र के कातर छोटी में बीदासर रोड स्थित एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम को गुरुवार की रात 2:30 बजे 5-6 लुटेरे उखाड़कर ले गए। आसपास के लोगों ने जब तेज धमाके जैसी आवाज सुनी तो बाहर आए। जिस पर लुटेरे गाड़ी लेकर जसरासर रोड की ओर भाग गए। सूचना पर रात में ही सांडवा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी में कुछ बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दिए। मामले को लेकर एसबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर चंद्रवीर सिंह ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि बुधवार को ही एटीएम में तीस लाख रुपए डाले थे। इसके बाद मशीन में 28 लाख 96 हजार 500 रुपए थे। जिन्हें लुटेरे मशीन समेत ले गए। इस दौरान लुटेरों ने कैमरों की केबल भी काट दी थी।

6 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

बता दें कि इस दौरान घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रात 2:30 बजे एक बदमाश एटीएम के अंदर आता है और कुछ चेक करके वापस बाहर जाता है। इसके बाद वापस बदमाश एटीएम के अंदर आता है और फिर बाहर चलता जाता है। इसके बाद 4 बदमाश एटीएम के अंदर आते हैं और कुछ देर तक पेचकस से एटीएम खोलने की कोशिश करते हैं। इस दौरान पांचवां बदमाश भी उनकी मदद के लिए अंदर आता है। मगर जब वे सफल नहीं होते तो वे लोहे के तार मशीन से बांध देते हैं। इसके बाद गाड़ी की मदद से एटीएम मशीन को उखाड़कर फरार हो जाते हैं। बदमाशों ने मात्र 6 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया। डीएसपी ने बताया-सांडवा एसएचओ करतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की की तीन टीम बीकानेर, नागौर, डीडवाना सहित आसपास के क्षेत्र में लुटेरों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर