Explore

Search

February 24, 2025 5:03 am


लेटेस्ट न्यूज़

एबिविपी ने प्रशासन को सोंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पुजा शर्मा के नेतृत्व में आज दोपहर को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सोपतें हुए विजयनगर में स्कूली छात्र – छात्राओं के साथ हुई घटना को लेकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि एबिविपी सन् 1949 से विद्यार्थी एवं समाज के मध्य में कार्यरत संगठन है। इसी संदर्भ में निवेदन है कि अजमेर जिले के बिजयनगर में जिहादियों द्वारा नाबालिग स्कूली छात्राओं के सामूहिक यौन शोषण की अत्यंत दुःखद घटना पर रोष प्रकट करती है।

यह अत्यंत शर्मनाक है कि नाबालिग बालिकाओं को ब्लैकमेल कर उनके साथ यौन शोषण हुआ तथा उन्हें जबरन मतांतरित करने का सुनियोजित कुत्सित प्रयास हुआ। इस मामले में ऐसी कठोर कार्रवाई हो, जिससे पांथिक उन्माद का समूल उन्मूलन हो सके। एबिविपी, इस दुःखद घटना में संलिप्त सभी आरोपियों पर शीघ्रातिशीघ्र कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग करती है। साथ ही प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे कि पीड़ित छात्राओं की काउंसलिंग तथा अन्य जरूरी कदमों द्वारा सहायता सुनिश्चित हो। ज्ञापन से पुर्व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद हर्षिता शर्मा, दीपा जाट, तारा सेनी, शिप्रा सोनी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य चंद्रवीर सिंह कनावत, प्रांत विश्वविद्यालय सहयोजक धवल शर्मा, महानगर सह मंत्री कुणाल सिंह राणावत, कविता छीपा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर