जयपुर। जिले में खड़ी ईवी स्कूटी में आग लग गई है। स्कूटी घर की पार्किंग में खड़ी थी। घसीटकर स्कूटी को घर से बाहर निकाला। इसके कारण पास खड़ी बाइक जलने से बच गई। हरमाड़ा थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। आग से स्कूटी जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। पुलिस ने बताया- खण्डवालों की ढाणी हरमाड़ा में राहुल कुमावत का घर है। देर शाम ऑफिस से इलेक्ट्रिक स्कूटी से लौटने पर घर की पार्किंग में खड़ी कर दी। परिवार के सभी मेंबर खाना खाकर अपने-अपने कमरों में जाकर सो गए। रात करीब 1:30 बजे अचानक नींद खुलने पर पार्किंग से आग लपटे उठाती दिखाई दी। बाहर निकलने पर ईवी स्कूटी जलते हुए मिली।
आग लगने के बारे में बताते हुए परिवार के लोगों को जगाया। शोर-शराबा होने पर आस-पड़ोसी भी जाग गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग की लपटों से घिरी स्कूटी को घर से बाहर घसीटकर निकाल गया। इसके चलते पास खड़ी बाइक जलने से बच गई। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हरमाड़ा थाना पुलिस के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।