बाड़मेर। बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26.470 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया है। कार्रवाई भूराराम के घर पर दबिश देकर की गई। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि खोखसर दक्षिण गांव में मादक पदार्थ का कारोबार किया जा रहा है। इस पर गिड़ा थानाधिकारी विशाल कुमार मय पुलिस जाब्ता खोखसर गांव सउओ की बेरी पहुंचे। भुराराम पुत्र छोगाराम के घर पर दबिश दी। घर के आगे एक व्यक्ति खड़ा था। पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा। इसको डिटेन कर उसने नाम, पता व भागने का कारण पूछा तो अपना नाम भूराराम पुत्र छोगाराम निवासी सऊओं की बेरी खोखसर दक्षिण होना बताया। घर की तलाशी लेने पर अपने खेत में बने पशु चार बाड़े की तलाशी ली गई। पशु चार बाड़े में छिपाकर रखे दो प्लास्टिक के कट्टों में कुल 26.470 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त मिला जिसको को जब्त किया गया।
एसपी हरि शंकर ने बताया- आरोपी भूराराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपी गिरफ्तार कर डोडा-पोस्त कहां से लेकर आया और किसको सप्लाई करने वाला था। इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल जामीन खान, मेघाराम, कॉन्स्टेबल रामाराम, वालाराम, जीतराम, भंवराराम, डालूराम दिनेश कुमार शामिल रहे।