भीलवाड़ा। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भीलवाड़ा की बड़लियास थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर बड़ी मात्रा में अवैध गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया है। बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि सवाईपुर चौकी इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल अशोक कड़वा को टेलीफोन पर सूचना मिली थी कि कोटड़ी चौराहे से एक कार गाय को टक्कर मार कर भीलवाड़ा की ओर भाग रही है, इस पर बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी करवाई गई।
इस दौरान आ रही स्विफ्ट कार को रुकवाया तो इसमें दो ड्राइवर सहित दो लोग मिले। पुलिस ने इस कार की तलाशी ली तो इसकी डिक्की में खाकी रंग के काफी सारे पैकेट मिले। इन पैकेट को चेक किया तो इसमें गांजा भरा मिला। इन दोनों से पूछताछ में ये कोई कोई जवाब नहीं दे पाए। पार्सल की काउंटिंग में ये 95 और वजन करवाने पर है 203 किलो अवैध गांजा पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए अवैध गांजा और घटना में काम आ रही स्विफ्ट कार को जब्त किया है और कार सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। जब्त गांजे की इंटरनेशनल मार्केट में एक करोड़ से ज्यादा की कीमत है। दोनों आरोपियों से अवैध गांजा लाने ले जाने संबंधित डिटेल पूछताछ की जा रही है।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध गांजे की सप्लाई मामले में प्रवीण (20) पिता हरथु जाट निवासी चित्तौड़गढ़ और हीराराम (25 ) पिता पामाराम चौधरी निवासी जालोर को गिरफ्तार किया है ।
ये थे टीम में शामिल
इनको पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कड़वा,कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार,रवि कुमार, संदीप, विनोद कुमार,राजेंद्र कुमार शामिल थे।