धौलपुर। जयपुर डिस्कॉम ने धौलपुर में बिजली चोरी और बकाया बिल वसूली के लिए बड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। धौलपुर के एक्सईएन विवेक शर्मा के अनुसार कस्बे में डिस्कॉम को हर महीने 4-5 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। शहर में विद्युत छीजत 45 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वर्तमान में धौलपुर शहर में 96.73 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में 86.97 प्रतिशत और राजाखेड़ा उपखंड में 90.40 प्रतिशत राजस्व वसूली हो रही है। डिस्कॉम ने शहर में 4000 ऐसे परिसरों की पहचान की है, जहां बकाया राशि के कारण पहले के कनेक्शन काटे गए थे।
डिस्कॉम ने बकायेदारों को राशि जमा कराने का निर्देश दिया है। भुगतान न करने पर ट्रांसफॉर्मर हटाने और कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। मार्च तक सुधार नहीं होने पर कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कंपनी ने अधिकारियों को नए कनेक्शन जारी करने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। फीडर इंचार्जों को जनता को बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार करने को कहा गया है। एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि कटे हुए कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ विजिलेंस कार्रवाई की जा रही है। कस्बे में विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो कटे हुए कनेक्शन वाले परिसरों की जांच कर रही हैं। अवैध रूप से बिजली का उपयोग पाए जाने पर वीसीआर भरने की कार्रवाई की जा रही है।