भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के तहसील भुसावल के गांव सवारी में संचालित राजकीय विद्यालय में राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों की आंखों की मेडिकल टीम निशुल्क जांच की गई। दृष्टि वाले सभी विद्यार्थियों को निशुल्क चश्मा वितरण भी किए गए। मेडिकल टीम के डॉक्टर संजय अग्रवाल, डॉक्टर जय अग्रवाल, पूजा सिंह,मुस्कान, तनीषा, प्रियंका शिवानी,सुमन, रिंकू, ज्योति, सिमर, और जितेंद्र ने शामिल होकर अपनी सेवा दी। कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर संजय अग्रवाल के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने सभी बच्चों की आंखों की निशुल्क जांच कर विद्यार्थियों को चश्मा की आवश्यकता थी उनको निशुल्क चश्मा वितरण किए गए। कार्यक्रम प्रभारी डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि गांव व सवारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं वहां आसपास के अन्य और भी राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों की निशुल्क नेत्र जांच कर सभी कमजोर दृष्टि वाले विद्यार्थियों को निशुल्क चश्मा वितरण किए गए। इस अभियान में सभी शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य व शिक्षक विशेष कर सॉरी के प्रधानाचार्य नवल सिंह व शिक्षक विनोद शर्मा रणधीरगढ के प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट न्यूज़
कृष्णा नगर में भू-माफिया का कहर : 30 फीट आम रास्ते पर किया अवैध अतिक्रमण, आमजन में आक्रोश
March 22, 2025
5:35 pm
नाबालिग छात्राओ को फंसाकर शोषण करने का मामला ,सर्व समाज संघर्ष समिति ने किया बिजयनगर बंद
March 22, 2025
5:30 pm

निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों की निशुल्क नेत्र जांच निशुल्क चश्मा वितरण


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान