श्रीगंगानगर। जिले के विजयनगर में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मिल्ख राज चुग के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया। कनिष्ठ अभियंता सत्यपाल सिंह राठौड़ ने वार्डों का दौरा किया। निरीक्षण में वार्ड 18 के सफाई कर्मचारी सुरेश कुमार और वार्ड 9 के मुकेश कुमार अपनी ड्यूटी से गैरमौजूद मिले। दोनों कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के काम से गायब थे। इन वार्डों में सफाई व्यवस्था खराब पाई गई।
अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों की अनुपस्थिति से नगर की स्वच्छता प्रभावित हो रही है। उन्होंने हल्का जमादारों को सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति और काम की निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही कचरा उठाव का कार्य समय पर करने को कहा। ईओ ने चेतावनी दी कि भविष्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नागरिकों को कोई परेशानी न हो।