सिरोही। स्वरूपगंज पुलिस ने शनिवार दोपहर को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से धारदार छुरे बरामद किए गए हैं। पुलिस को दोपहर करीब 1:00 बजे सूचना मिली थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम स्वरूपगंज कस्बे के मीणा वास पहुंची। वहां से तीसरा गांव निवासी अंकित पुत्र जगराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पेंट की जेब से एक छुरा बरामद हुआ।
दूसरी कार्रवाई में कोदरला पेट्रोल पंप के पास से मंडवाड़ा खालसा निवासी गोविंद पुत्र कालूराम को पकड़ा गया। उसके पेंट की अंदर की जेब से भी एक छुरा मिला। पुलिस दोनों आरोपियों को थाने लेकर आई है। पुलिस दोनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पहली कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह और दूसरी में हेड कॉन्स्टेबल गोविंद लाल अपनी टीम के साथ मौजूद थे।