धौलपुर। जिला पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कंचनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुरेन्दा मोड से इन बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में 15 हजार का इनामी महावीर गुर्जर और 10 हजार का इनामी पवन गुर्जर शामिल हैं। यह मामला 6 जून 2023 का है। आरोपियों ने गांव लालौनी शिवसिंह में दीनानाथ गुर्जर के घर पर रात में फायरिंग की थी। साथ ही थार गाड़ी और मकान में तोड़फोड़ की थी।
इस वारदात में कुल 6 लोग शामिल थे। इनमें से समुंद्र गुर्जर और रामरज गुर्जर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। धौलपुर एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत थानाधिकारी अनूपसिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अब एक और इनामी बदमाश राहुल गुर्जर की तलाश कर रही है, जो भरतपुर के गहनोली मोड़ का रहने वाला है। महावीर गुर्जर लालौनी शिवसिंह का रहने वाला है और पवन गुर्जर महावीर का बेटा है। दोनों को 23 फरवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।