Explore

Search

March 23, 2025 6:10 am


लेटेस्ट न्यूज़

झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जला किसान : आग लगने के कारणों का नहीं चला पता, बाहर सो रहा था साथी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले के पीटीएम थाना क्षेत्र के नहरी इलाके में एक झोपड़ी में आग लग जाने से उसमें सोये किसान की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पीटीएम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी नरेंद्र पंवार ने बताया कि मृतक रूपराम नायक (50) गंगानगर का निवासी था। वो लंबे समय से यहां किसी के खेत में मजदूरी का काम करता था। उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीं आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। कारणों की जांच की जा रही है।

झोपड़ी से बाहर सोया था साथी मजदूर

एसएचओ नरेंद्र पंवार ने बताया कि नहरी इलाके के 10-12 नावेरी माइनर के पास एक खेत में रूपराम अपने एक साथी मजदूर के साथ शराब पीकर खेत में बनी झोपड़ी में सो गया। वहीं उसका मजदूर साथी बाहर ही सोया। देर रात अचानक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में लगी आग ने रूपराम को चपेट में ले लिया।

लोग दौड़कर आए तब तक जिंदा जल गया

रूपराम के साथी मजदूर ने जब आग लगती देखी तो वो रूपराम को बचाने झोपड़ी में गया, मगर आग इतनी तेज थी कि वो खुद जलने लगा। इसके बाद उसने दौड़कर आसपास के खेतों के मजदूरों को सूचना देकर इकट्ठा किया। मगर तब तक झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। झोपड़ी के साथ ही रूपराम भी उसमें जिंदा जल गया। पीटीएम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और गंगानगर से परिजनों के आने के बाद शव उनको सुपुर्द कर दिया। पीटीएम थाना पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर