बाड़मेर। बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते 20.800 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया है। साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक तोल-माप की मशीन जब्त की है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि पिपराला गांव में विनोद कुमार पुत्र ताजाराम निवासी एवाडी मानजी वाला अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी करता है। उसके घर के पास जीरे की फसल बोई हुई है। उस खेत में बने पानी के टांके के पास भारी मात्रा में डोडा-पोस्त छिपा रखा है। सूचना पर सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण मय जाब्ते ने गांव एवाडी मानजी में विनोद कुमार के जीरे की फसल के खेत में पहुंचे। वहां पर एक युवक जीरे में खड़ा मिला। पुलिस को देख कर भागने लगा। थानाधिकारी मय जाब्ते ने पीछा कर रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विनोद कुमार (34) पुत्र ताजाराम निवासी एवाडी मानजी पुलिस थाना सिणधरी बालोतरा होना बताया। भागने का कारण पूछता तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।
इस पर सूचना के आधार पर प्लास्टिक की तिरपाल के नीचे 2 कट्टों में भरे कुल 20.800 किलोग्राम डोडा-पोस्त मिला। नियमानुसार बरामद कर आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया। सिणधरी थाने के एसएचओ सुरेश सारण ने बताया- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। आरोपी से डोडा-पोस्त कहां से लेकर आया और किसको बेचने वाला था इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।