धौलपुर। जिले के ग्राम विचपुरी के निवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चौहानपुरा ग्राम पंचायत में ही बने रहने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बसईकारे के कुछ दबंग लोग उनके गांव को अपनी पंचायत में मिलाना चाहते हैं। साल 2019 में विचपुरी को चौहानपुरा ग्राम पंचायत में शामिल किया गया था। इस व्यवस्था से ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं है। सभी सरकारी दस्तावेजों में भी चौहानपुरा ग्राम पंचायत दर्ज है। पंचायत समिति राजाखेड़ा में चौहानपुरा सबसे छोटी ग्राम पंचायत है, जिसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार करीब 3,643 है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बसईकारे के लोग उन पर दबाव बना रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी इन्हीं लोगों ने विचपुरी के मतदान केंद्र पर मारपीट की थी। विचपुरी के अनुसूचित जाति के लोगों का कहना है कि बसईकारे के दबंग लोग उन्हें अपने नियंत्रण में रखना चाहते हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विचपुरी को चौहानपुरा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए। उनका कहना है कि पंचायत बदलने से न केवल दस्तावेजी कार्यों में परेशानी होगी, बल्कि आम लोगों को भी कई वर्षों तक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।