करौली। जिले में पुलिस ने स्मैक तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला स्पेशल पुलिस टीम और करौली कोतवाली की टीम ने संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 7 लाख रुपए की 9.89 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम के अनुसार एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए ऑपरेशन स्मैक आउट चलाया जा रहा है। डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि आरोपी आमन का पुरा भोडेरा की तरफ जाते समय पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहर सिंह मीणा और ऋषिराज मीणा के रूप में हुई है। मोहर सिंह दीपपुरा सदर का रहने वाला है। वहीं, ऋषिराज कसारा थाना मासलपुर का निवासी है। दोनों करौली शहर और आसपास के क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते थे। पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद-बिक्री के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में करौली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम के कई जवान शामिल थे। इनमें कॉन्स्टेबल सत्येंद्र, वीर प्रताप, टिंकू, सचिन समेत जिला स्पेशल टीम के प्रभारी देवेश कुमार और उनकी टीम के सदस्य शामिल रहे।