झुंझुनूं। शहर के कान्हा पहाड़ में खनन कार्य को लेकर गतिरोध बरकरार है। खनन कार्य फिर से शुरू होने से पर मंगलवार को स्थानीय लोग लीज एरिया में एकत्रित हो गए। इसकी सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। 27 को कलेक्ट्रेट प्रदर्शन करना तय हुआ था। लेकिन रीट परीक्षा के कारण स्थगित कर दिया गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि लीज एरिया में बार बार खनन कार्य किया जा रहा है। सूचना के बाद पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आबादी के बीच में खनन कार्य की अनुमति देना पूरी तरह से गलत है।
बार बार खनन कार्य शुरू करने से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अब ठोस कदम उठाना होगा। एक जगह बैठकर कमेटी का गठन करेंगे। हमें निर्णय लेना होगा, अगर वापस खनन कार्य शुरू होगा तो एक मोहल्ले से 100 आदमी की डयूटी अलग अलग दिन कान्हा पहाड़ पर लगानी होगी। उन्होंने कहा कि हमारी संख्या पुलिसकर्मियों से कम होती तो हमे कब का ही कच्चा खां जाते। गुढ़ा ने यह भी कहा कि अगली बार खनन कार्य शुरू हुआ तो ऐसे लोगों को लेकर आऊंगा जो जिनका जेल में आना जाना लगा रहता हो। जो लाठी मारने वाले होंगे। उस दिन महिलाओ और बच्चों को नंही बुलाएंगे। इस बार ऐसी व्यवस्था करेंगे एक कॉल पर 5 हजार आदमी एकत्रित हो जाएंगे। सब लोग बाहर से आएंगे। जो एक्सपर्ट होंगे ट्रेंड किए होंगे। इस बार लाठियां बराबर चलेगी। इस बार खनन करने वाले रहेंगे या हम।
रीट परीक्षा को देखते आंदोलन स्थगित किया कान्हा पहाड़ में खनन कार्य को लेकर 27 फरवरी को कलेक्ट्रेट पर बड़े आंदोलन का एलान किया गया था। लेकिन रीट परीक्षा को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। पूर्व मंत्री गुढ़ा ने कहा कि बैठक कर आगे की तारीख तय की जाएगी। इस दौरान इंजी. मोहम्मद इब्राहीम, इम्तियाज तगाला, अकरम चेजारा, मुबारिक चेजारा, असलम सयद, अब्बास सयद, खादिम तगाला, इलियास खान, शब्बीर तगाला, आसिफ राठौड़, मोहम्मद हुसैन, मुबारिक तगाला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।