Explore

Search

March 23, 2025 10:21 pm


लेटेस्ट न्यूज़

रूपवास में वकीलों की पेन डाउन हड़ताल जारी : व्यापार महासंघ ने बाजार बंद रखने की दी चेतावनी; 2 दिन बाद शुरू करेंगे आमरण अनशन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर रूपवास कोर्ट में आज भी काम नहीं हो पा रहा है। वकीलों की दूसरे दिन भी पेन डाउन हड़ताल जारी है।व्यापार महासंघ ने वकीलों का समर्थन किया है। बार एसोसिएशन लंबे से ADJ और ACJM कोर्ट की स्थापना की मांग कर रही है। अब वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो, वह 2 दिन बाद आमरण अनशन पर बैठेंगे। साथ ही रूपवास व्यापार महासंघ ने मांगें पूरी नहीं होने पर बाजार बंद रखने की चेतावनी दी है।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष, सचिन शर्मा ने बताया कि रूपवास के सभी वकील काफी समय से ADJ और ACJM कोर्ट की मांग कर रहे थे। हमेशा सरकार उन्हें आश्वासन देती रही। इसलिए अब उन्हें मजबूर होकर पेन डाउन हड़ताल पर जाना पड़ा। रूपवास में कोर्ट में 128 वकीलों का रजिस्ट्रेशन है, जिसमें से 70 वकील प्रेक्टिस कर रहे हैं। सभी वकील पेन डाउन हड़ताल के समर्थन में हैं। कोर्ट समय तक वकील न्यायालय परिसर में धरने पर बैठते हैं।

सचिन शर्मा ने बताया कि आज रूपवास व्यापार महासंघ की तरफ से उनका समर्थन किया गया है। रूपवास के आमजन भी ADJ और ACJM कोर्ट की स्थापना की मांग कर रहे हैं। व्यापार महासंघ की तरफ से भी सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो, रूपवास के सभी व्यापारी अनिश्चितकालीन समय के लिए बाजारों को बंद रखेंगे।

सचिन शर्मा ने बताया कि उनकी इस मांग को लेकर सरकार जल संसाधन मंत्री और भरतपुर के प्रभारी मंत्री सुरेश रावत से बात चल रही है। वह 23 फरवरी को मंत्री सुरेश रावत से मिले थे। आज फिर उनसे शाम को बात की जाएगी। जिससे सरकार की मंशा का पता लगेगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर