बीकानेर। लूणकरणसर के शेखसर में महाजन व कालू थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से देर रात डेढ़ क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया, साथ ही एक डस्टर कार जब्त की। आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे लेकिन ग्रामीणों ने ही सुबह तक एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब्त डोडा पोस्त की बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। महाजन पुलिस रात्रि गश्त के दौरान जैतपुर भारतमाला टोल पर नाकाबंदी कर रखी थी। भारत माला सड़क से तस्करों की गाङी आई और सामने पुलिस की गाड़ी देखकर तस्करों ने अपनी गाड़ी वापिस घूमा ली पुलिस शक हुआ। महाजन पुलिस ने गाड़ी पीछे लगा दी आरोपियों ने कपूरीसर टोल नाके पर गाड़ी को भारतमाला से उतारकर शेखसर रोड़ की तरफ निकल गये।
महाजन पुलिस ने कालू पुलिस की शेखसर चौकी व ग्रामीणों को सूचना दी। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार शेखसर गांव में घुसा दी। कार की गति तेज होने से कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। आरोपी कार मौके पर छोड़ कर भाग गये। रातभर महाजन -कालू पुलिस व ग्रामीण आरोपियों की खोजबीन करते रहे लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शेखसर चौकी में कार की तलाशी लेने पर कार में प्लास्टिक के कट्टों में भरा डेढ़ क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
ग्रामीणों ने बताया कि कार से उतर कर भागा युवक रातभर खेतों में छिपा रहा। सुबह एक खेत की सरसों में पकड़ा गया है। जिसने भागने का प्रयास किया लेकिन क्षेत्र के लोगों ने बड़ी मुस्तैदी के साथ उसे पकड़कर कालू पुलिस के हवाले कर दिया है। युवक के बारे में विस्तार से जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।