Explore

Search

July 4, 2025 4:00 pm


राजस्थान एचिवर्स अवार्ड समारोह का आयोजन, आर्य निठार को सम्मानित किया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भूसावर/ जयपुर। जयपुर के प्रतिष्ठित पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित भव्य समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में राजस्थान में विभिन्न विषय क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम कर रहे व्यक्तियों के किये गये कार्यों की सराहना करते हुये उन्हे बॉलिवुड ,भोजपुरी एवं राजस्थानी कला के महारथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बॉलिवुड स्टार राहुल राय ने अपनी फिल्मों के गानों पर प्रस्तुती देकर समारोह में शामिल सभी को भावविभोर कर दिया इस अवसर पर  अनुज चितलांग्या ,लेखक पंकज सिंगर मीर जुल्फीकार, पंजाबी गायक जगदेव,डांसर चाहत शेख, सौम्याआनंद, भोजपुरी स्टार एवं  राजस्थानी के हास्य कलाकार पन्या सैपट सहित कई दिग्गज उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यों में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले समाजसेवी भूपेन्द्र आर्य निठार, शिक्षा एवं पर्यावरणविद् गणेश दत्त शर्मा को मंच पर  उनके द्वारा किये जा रहे  कार्यों की सराहना करते हुये  फिल्म स्टार राहुल राय द्वारा राजस्थान एचिवर्स अवार्ड -2025 से  सम्मानित किया गया इस अवसर पर फिल्म स्टार द्वारा जरूरतमंदों एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहयोग का आश्वासन  दिया।

रेखा मेहरा ने बताया की कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों का चयन उनके द्वारा किये गये  उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर किया गया, उन्होने बताया कि सम्मानित जन  राजस्थान के अलग अलग जगहों से आमंत्रित किये गये हैं , सोनिया राजपूत, ममता शर्मा , रेखा बोहरा सहित कई दिग्गजों को सम्मानित देखकर  हम स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं ।

इस अवसर पर आयोजक  नरेंद्र गंगवाल ने आशिकी फिल्म से धूम मचाने कलाकार राहुल राय सहित सभी उपस्थित कलाकारों एवं गणमान्यों का स्वागत किया गया ।आर्य की दूरभाष पर दी शुभकामनाएं, पुनीत भारद्वाज, शिव कुमार शर्मा, राजकुमार मीणा, स्वामी भुसावर, मनोज बौहरा,विनोद शर्मा, महेंद्र उपाध्याय बांदीकुई

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर