धौलपुर। जिले की आंगई थाना पुलिस ने पुलिस पर हमला करने के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर अवैध खनन की कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज था। जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। कार्रवाई को लेकर आंगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि पिछले साल 4 नवंबर को अवैध बजरी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस के कब्जे से एक आरोपी को कुछ लोग हमला कर छुड़ा ले गए थे। जिस मामले में फरार चल रहे आरोपी उदयभान पुत्र होतम सिंह निवासी मुरहन का पुरा थाना बसई डांग को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
दूसरे मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि 7 फरवरी को अवैध बजरी के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला हो गया था। जिस मामले में फरार चल रहे आरोपी राकेश पुत्र किशन सिंह निवासी सोने का गुर्जा को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।