सवाई माधोपुर। जिले की रेलवे कॉलोनी दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। चोर यहां से करीब 50 से 60 हजार की नगदी और 5 से 6 लाख रुपए के सोने के जेवरात चुरा कर फरार हो गए। हालांकि कॉलोनीवासियों की सतर्कता के चलते मौके पर दो चोरों को पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को हिरासत में लिया। रेलवे विभाग में कार्यरत संपत मीणा ने बताया कि उनका परिवार बीते दिन अपने गांव सपोटरा चला गया था। जिसके बाद आज सुबह 8.30 बजे वह ड्यूटी पर चले गए। करीब 11.30 कॉलोनीवासियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके क्वार्टर में चोर घुस गए है।
जिन्हें उन्होंने बाहर से बन्द कर दिया है। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें घर से 50 हजार की नगदी, बच्चे के गुलक से पांच हजार रूपए और करीब छह लाख रूपए के सोने के जेवरात गायब मिले। चोर सोने का मंगलसूत्र, सोने की चूड़ियां, हार अंगूठी चुराकर ले गए। इस दौरान मौके पर वीपी मीणा और विक्रम मीणा को कॉलोनीवासियों ने पकड़ लिया। जबकि राकेश मीणा नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गया। उन्होंने वारदात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के आरोप में वीपी मीणा और विक्रम मीणा को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ में जुटी हुई है।