अजमेर। जिले के पालबीचला में प्लाट व गायों को खुला छोड़ने को लेकर हुई कहासुनी में झगड़ा कर युवक पर प्राणघातक हमला करने व वृद्ध की हत्या करने के आरोपी युवक को अलवर गेट थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया। सीआई नरेन्द्र जाखड़ ने बताया कि आरोपी शिव मंदिर के पास (शिव चौक) पालबीचला निवासी देवेन्द्र कच्छावा (45) पुत्र मोहनलाल माली है। जिससे पुलिस घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस उसे शनिवार को कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेगी। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही आरोपी देवेन्द्र को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं मामले में गंभीर घायल हुए सौरभ पंवार (31) पुत्र सुरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ प्राणघातक हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।
उस दौरान पुलिस जांच शुरू करती उससे पहले ही झगड़े में घायल सौरभ के पिता सुरेन्द्र की भी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। जिन्हें अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से कराया। जिसमें मृत्यु का कारण सीने पर आई चोट से फेफड़ों में गंभीर चोट लगना आया। साथ ही मृतक के हाथ में भी सूजन थी। ऐसे में चिकित्सक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में हत्या की धारा को भी जोड़ दिया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक के खेत व बाड़े के पास ही आरोपी देवेन्द्र का भी बाड़ा है, जो गायों का दूध निकालने के बाद खुला छोड़ देता है, जो सुरेन्द्र के बाड़े में आ जाती है और नुकसान भी करती हैं। ऐसे में सुरेन्द्र के टोकने पर देवेन्द्र नाराज हो गया और अपशब्द बोलते हुए मारपीट करने लगा। सौरभ ने विरोध किया तो देवेन्द्र दांतली ले आया और उस पर भी हमला कर दिया। जिससे सौरभ का कान कट गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।