Explore

Search

March 15, 2025 5:00 pm


अंबुजा फाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली (राधेश्याम दाधीच)। जैतारण क्षेत्र के – अंबुजा फाउंडेशन, राबड़ियावास द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राबड़ियावास में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने लाभ उठाया।

गांव में बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं के मद्देनजर ग्रामीणों की मांग पर इस शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में दंत रोग, सामान्य रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग और शिशु रोग विशेषज्ञों सहित विभिन्न क्षेत्रों के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। कुल 222 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

शिविर में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड यूनिट हेड शशि भूषण मुखीजा, अंबुजा फाउंडेशन प्रोग्राम मैनेजर मुकेश कुमार जैन, प्रकाश कोली, गोपाल सिंह उदावत और राबड़ियावास सरपंच जितेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की और इसे स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवदयाल खंडेलवाल ने अंबुजा फाउंडेशन के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

ग्रामीणों को मिला राहतभरा अनुभव

शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने इस आयोजन की प्रशंसा की और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं को उपयोगी बताया। कुछ मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि गंभीर मामलों में आगे की चिकित्सा के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

स्थानीय स्तर पर सराहना

इस सफल आयोजन को लेकर जैतारण उपखंड पत्रकार संघ के राधेश्याम दाधीच एवं गांववासियों ने अंबुजा फाउंडेशन का धन्यवाद किया और आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को उचित और सुलभ चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। फोटो चिकित्सा उपचार करते हुए मरीजों का चिकित्सा अधिकारी टीम।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर