डूंगरपुर। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल और छात्रावास में प्लेसमेंट एजेंसी के कार्मिकों ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया। कार्मिकों ने 6 महीने से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत रखी। वही मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक समस्या बताई ओर होली से पहले भुगतान करने की मांग रखी। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल और छात्रावास के कार्मिक सोमवार को एकत्रित होकर कलेक्ट्री पहुंचे। कार्मिक प्रेमलता, दीपिका, सूर्या, रमिला, अनिता समेत कई महिला कार्मिकों ने मानदेय की मांग को लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
महिला कार्मिकों ने कहा कि वे आवासीय स्कूल और छात्रावास में प्लेसमेंट एजेंसी के तहत कार्य कर रहे है। उन्हें काफी कम मानदेय दिया जाता है। ये भी समय पर नहीं मिलने से कई बार आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है। आखरी बार उन्हें अगस्त 2024 में मानदेय मिला था। इसके बाद सितंबर 2024 से लेकर आज तक 6 महीने का समय गुजर गया है, लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उनका घर परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है। जबकि आगे होली का त्योहार है। कई बार मानदेय की मांग की गई, लेकिन कही से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनका मानदेय भी बढ़ाया गया है लेकिन बढ़ा मानदेय मिलना तो दूर भुगतान नहीं होने से कई परेशानी आ रही है। कार्मिकों ने होली से पहले भुगतान करने की मांग रखी है। वहीं, सभी कार्मिकों को संविदा रूल्स में शामिल करने की भी मांग रखी है।