पाली। जिले के जोजावर रेंज क्षेत्र में लेपर्ड के मूवमेंट में इन दिनों ग्रामीण भयभीत हैं। उनका कहना है कि लेपर्ड ने तीन जानवरों का शिकार किया है। जल्द नहीं पकड़ा गया तो उन पर भी अटैक कर सकता है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग अलर्ट हुआ और वहां लेपर्ड के मूवमेंट की जानकारी जुटाने के लिए कैमरे लगाए। पाली जिले के जोजावर रेंज के सारण से सिरियारी जाने वाले रोड पर तिखी वाड़िया नाम से ढाणी है। वहां पिछले कुछ दिनों से लेपर्ड का मूवमेंट दिखा गया है। लेपर्ड ने दो बकरियों और एक बछड़े पर हमला किया। ऐसे में भयभीत ग्रामीणों ने जोजावर रेंज के रेंजर विजेंद्र सिंह डाबी से मुलाकात की और सारी बात बताई।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग खेती का काम करते है। ऐसे में खेत में आते-जाते रहते है। इस दौरान लेपर्ड का हमला होने का डर रहता है। इस पर रविवार शाम को वनरक्षक प्रकाश मीणा, राम सिंह मौके पर गए और लेपर्ड की गुफा के आस-पास दो कैमरे लगाए। ताकि उसकी मूवमेंट का पता लगाकर बाद में पिंजरा लगाकर उसे पकड़ा जा सके। बता दें कि गत दिनों पाली जिले के तखतगढ़ क्षेत्र में भी एक लेपर्ड शिकार करने की फिराक में नहर में गिर गया था। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो जंगल में अब लेपर्ड को पर्याप्त भोजन नहीं मिलने से वह आबादी क्षेत्र की और शिकार करने आ रहे हैं। कुत्ते, मवेशी उनके लिए आसान शिकार होते हैं।