सिरोही। सिवेरा गांव में चिकित्सा विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे अवैध क्लिनिक पर छापा मारा। चिकित्सा विभाग की टीम को देखते ही फर्जी डॉक्टर मौके से फरार हो गया। क्लिनिक से टीम को दो पलंग, बड़ी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां, सिरिंज और अन्य चिकित्सा उपकरण मिले। यह कार्रवाई डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसपी शर्मा की अगुआई में की गई।
यह कार्रवाई एक गंभीर घटना के बाद की गई है। दो दिन पहले काछोली में एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी के निर्देश पर जिले की सभी पांच तहसीलों में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सिवेरा गांव में की गई इस कार्रवाई में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।