धौलपुर। जिले के सैंपऊ कस्बे में मंगलवार को बसेड़ी मार्ग स्थित बाजार में दुकान के सामने ट्रैक्टर खड़ा करने पर दुकानदार और ट्रैक्टर के साथ आए करीब 6 लोगों में बहस हो गई। मामूली बहस के दौरान दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामले की खबर मिलने के बाद सैपऊ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ भी दोनों पक्षों द्वारा धक्का मुक्की की गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है।
बोरेली पंचायत निवासी 6 युवक टेंट का सामान सैपऊ कस्बे में लेने गए थे। इसी दौरान सैंपऊ कस्बा निवासी इंद्रजीत परमार पुत्र अजब सिंह परमार की दुकान के सामने कुछ लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को खड़ा कर दिया और सामान को लादने लगे। जब दुकानदार इंद्रजीत परमार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को खड़ा करने का विरोध किया तो दोनों पक्षों में बहस होने लगी। मामूली बहस गाली गलौज के रूप में बदल गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए। बताया जा रहा है दुकानदार इंद्रजीत को दुकान के अंदर ही दबोच लिया और मारपीट की। इसके बाद मार्केट के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।
मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट कर रहे तीन लोग पुलिस को देख एक मकान में घुस गए। इसके बाद पुलिस और उपद्रवियों में भी धक्का मुक्की की नौबत आ गई। करीब आधे घंटे तक मार्केट में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पुलिस ने दोनों पक्ष के 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।