Explore

Search

October 15, 2025 9:31 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम ने ली समीक्षा बैठक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

विभागीय योजनाओं व कार्यों की समीक्षा कर बेहतर प्रगति के दिए निर्देश

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी प्रतिभा देवतिया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। एडीएम सिटी ने अवैध खनन के विरुद्ध अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आगे भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राइजिंग राजस्थान के तहत भीलवाड़ा में हुए एमओयू की धरातल पर क्रियान्विति की प्रगति की समीक्षा करते हुए उद्योग विभाग के अधिकारियों को जल्द क्रियान्वयन के निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि समस्त अधिकारी स्वयं के विभाग से जुड़ी फाइलों का त्वरित रूप से डिस्पोजल करवाना सुनिश्चित करावे। समस्त विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करें । उन्होंने जल जीवन मिशन,  पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, हरियालो राजस्थान, पंच गौरव अभियान की प्रगति सहित चिकित्सा, शिक्षा व समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा कर बेहतर प्रगति के निर्देश दिए । बैठक में नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमनलाल, जिला आयोजना अधिकारी सोनल राज, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर