भरतपुर। धौलपुर ACB टीम ने भरतपुर के एक पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। पटवारी ने परिवादी को अपने घर पर बुलाया था। जैसे ही पटवारी रिश्वत लेने लगा तभी ACB टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने जमीन पर स्टे दिलाने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पटवारी दिनेश सैनी SDM कोर्ट में तैनात है। परिवादी का जमीन विवाद का मामला SDM कोर्ट में चल रहा था। जिसे पर पटवारी दिनेश सैनी ने जमीन पर स्टे दिलाने के लिए परिवादी से 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने धौलपुर ACB में इसकी शिकायत की, जिसके बाद धौलपुर ACB टीम ने 24 फ़रवरी को शिकायत का गुप्त तरीके से सत्यापन करवाया।
आज परिवादी पटवारी के घर रिश्वत की रकम देने के लिए पहुंचा। जैसे ही परिवादी ने पटवारी को 15 हजार रुपये रिश्वत के दिए। तभी धौलपुर ACB की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। धौलपुर चौकी के ASP सुरेंद्र सिंह ने बताया की परिवादी ने धौलपुर ACB में शिकायत देते हुए बताया था की उसका जमीन से संबंधित एक प्रकरण भरतपुर SDM कोर्ट में चल रहा है। उसमें मदद करने और 136 रेवेन्यू एक्ट के तहत स्टे दिलाने के एवज में पटवारी दिनेश सैनी जो की भरतपुर SDM कार्यालय में कार्यरत है। वह 15 हजार की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया था।आज सर्कुलर रोड़ स्थित SDM के घर पर उसको ट्रेप किया है।