अजमेर। जिले के कचहरी रोड स्थित चतुर्भुज भवन के पुराने मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। मकान में रखे कबाड़ और जामुन के बड़े पेड़ भी जल गए। मामले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
घटना स्थल के पास में ही कई दुकान फर्नीचर के गोदाम और केमिकल भी रखा था। गनीमत रही कि अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासी पूर्व पार्षद सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि आज से अचानक बड़का मच गया किसी अज्ञात व्यक्ति ने सफाई करते समय कचरे में आग लगाई थी और वह आग ने विकराल रूप ले लिया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी राधेश्याम फुलवारी ने बताया- आज किसी सूचना पर तुरंत दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। आसपास में कई दुकानें और फर्नीचर के साथ ही अन्य गोदाम भी मौजूद थे लेकिन अग्निशमन विभाग में तुरंत आग पर काबू पा लिया है।