भीलवाडा। भारत सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश में 24 मार्च 2025 तक “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान“ चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता रैलियों का आयोजन कर आमजन को टीबी की रोकथाम, बचाव और निःशुल्क इलाज की जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि रैलियों में आशा, एएनएम और स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ग्रामीणों को टीबी के लक्षण, जांच, इलाज और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के साथ ही टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत निक्षय मित्रों के माध्यम से दी जाने वाली पोषण सामग्री के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुंचाकर समय पर टीबी रोगियों की पहचान और चिकित्सा संस्थानों में उपचार सुनिश्चित कराना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है। अभियान के दौरान चिकित्सा सेवा के अधिकारियों व कार्मिकों की शत-प्रतिशत सहभागिता के साथ कार्य कर 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने सपने को साकार करने हेतु प्रयास किए जा रहे है।
टीबी से बचाव के लिए करें ये उपाय-
खांसते या छींकते समय मुंह ढकें।
टीबी के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।
पौष्टिक आहार और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ लें।