Explore

Search

March 15, 2025 1:06 pm


आबूरोड में कार-ट्रॉले से टकराई, 6 लोगों की मौत : गाड़ी में फंसे शव, गेट तोड़कर बाहर निकाला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सिरोही। जिले के आबूरोड में एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई। एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 7 में से 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर घायल है। जालोर के रहने वाले कार सवार अहमदाबाद से लौट रहे थे। माउंटआबू सीओ गोमाराम ने बताया कि गुरुवार सुबह 3 बजे किवरली के पास एक्सीडेंट हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रॉले नीचे घुस गई। गाड़ी के गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। मौके पर 4 लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं, 2 की मौत आबूरोड के हॉस्पिटल में हुई।

एक्सीडेंट के दौरान आसपास के एरिया में जोरदार ब्लास्ट की आवाज भी सुनाई दी। हाईवे पर ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस वैन आवाज सुनकर सबसे पहले मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचकने से शव फंस गए। क्रेन की मदद से ट्रोले में फंसी कार को बाहर निकाला गया। शवों को निकालने के लिए कार के दरवाजे तोड़ने पड़े। करीब 40 मिनट की मेहनत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। मृतकों के शवों को मॉर्च्युरी में रखा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में जालोर के कुम्हारों का वास में रहने वाले नारायण प्रजापत (58) पुत्र नरसाराम, उनकी पत्नी पोशी देवी (55) और बेटे दुष्यंत (24), ड्राइवर कालूराम (40) पुत्र प्रकाश चांदराई, उनके बेटे यशराम (4) और जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले जयदीप की मां दरिया देवी (35) पत्नी पुखराज गंभीर रूप से घायल हो गईं। एसडीएम शंकरलाल मीणा ने बताया- कार सवार नारायण अपने परिवार के साथ 3 मार्च को अहमदाबाद गए थे। वहां उनका इलाज चल रहा था। कार ड्राइवर करने के लिए अपने साले कालूराम को साथ लेकर गए थे। 4 मार्च को अहमदाबाद में अपने रिश्तेदार के घर रुके थे और 5 मार्च की रात को जालोर के लिए निकले थे। इस दौरान आबूरोड में हादसा हो गया। ट्रॉले में कोयला भरा हुआ था। आरोपी ड्राइवर ट्रॉले को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह करीब 10 बजे परिजन जालौर से आबूरोड हॉस्पिटल पहुंचे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर