पाली। जिले के सुमेरपुर थाने में एक महिला अधिवक्ता ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसमें कार के कांच तोड़ने, घर में पत्थर फेंकने और हत्या का प्रयास करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है। दअरसल, पाली जिले के सुमेरपुर में रहने वाली 50 वर्षीय महिला अधिवक्ता हेमलता ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मंगलवार देर शाम को वह अपने घर पर थी। इस दौरान अश्विन खंडेलवाल आया और पत्थर मारकर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। आरोप है कि युवक ने उनके घर में भी पत्थर फेंके।
गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी। बता दें कि गत 14 दिसंबर 2023 को भी महिला पर इसी व्यक्ति ने रास्ता रोककर मारपीट की थी। इस पर मामला भी दर्ज कराया था। वही मंगलवार को भी आरोपी ने महिला अधिवक्ता के घर पहुंचकर पत्थरों से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और महिला अधिवक्ता पर भी हमला किया। इस मामले में थाना अधिकारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दिया है। मामले में सुमेरपुर थानाप्रभारी रविन्द्रसिंह खिंची ने बताया कि मामले में आरोपी युवक को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। वहीं महिला अधिवक्ता की ओर से दर्ज करवाए गए केस में जांच की जा रही है।