धौलपुर। बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से इस बार लोगों को निजात मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। जलभराव की समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ नगर परिषद और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुबह 5 से शुरू किए गए अभियान के तहत हाईवे की सर्विस रोड के साथ मचकुंड रोड पर स्थाई और अस्थाई निर्माण ध्वस्त किए गए हैं।
कार्रवाई को लेकर नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 की सर्विस रोड पर लगातार हो रहे जलभराव के बाद लोगों को 100 फीट रोड चौड़ी करने के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया था। उन्होंने बताया कि सर्विस रोड पर तीन जेसीबी मशीन की सहायता से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही सर्विस रोड के नाले को भी शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
हाईवे की सर्विस रोड के साथ मचकुंड रोड पर भी स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं। पिछले साल बारिश के समय में नगर परिषद ने बाड़ी रोड पर होने वाले जलभराव को रोकने के लिए मचकुंड रोड पर नाले को बनवाने का काम शुरू किया था। जिसे अतिक्रमण होने की वजह से बीच में छोड़ दिया गया था। शुक्रवार सुबह नगर परिषद और पुलिस में मचकुंड रोड से भी स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए हैं। जिसके बाद नाले के काम को पूरा किया जाएगा।