सीकर। ज्वेलरी शॉप के ताले तोड़कर लाखों रुपए की ज्वेलरी व कैश चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर रात को शॉप से चोरी कर भाग गए। ज्वेलरी शॉप के मालिक को सुबह वारदात का पता चला। घटना सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में सुनील कुमार (40) निवासी सालासर (चुरु) ने बताया कि दादिया में बालाजी ज्वेलर्स के नाम से उसकी ज्वेलरी की शॉप है। वह देर शाम को शॉप बंद कर अपने घर चला गया था। इस दौरान रात को चोरों ने दुकान में धावा बोल दिया और चोरी कर भाग गए। चोर दुकान के ताले तोड़कर 27 हजार कैश व सोने के ज्वेलरी, 250 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी कर भाग गए।
जिसके बाद आस-पास के लोगों ने सुबह शॉप के टूटे हुए ताले देखकर शॉप मालिक को घटना की सूचना दी। इसके बाद शॉप मालिक मौके पर पहुंचा। शॉप के बाहर के ताले टूटे हुए थे और अंदर से चोरी हो चुकी थी। शॉप मालिक ने शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन उनमें भी चोर दिखाई नहीं दिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थाना इंचार्ज रोहिताश कुमार कर रहे हैं।