बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने गुरुवार देर शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोटगेट से जोशीवाड़ा, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, साले की होली, बारहगुवाड़ होते हुए नत्थूसर गेट तक पैदल मार्च किया। होली सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, सीवरेज सहित कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर बंद रोड लाइट दुरुस्त करने और कचरा निस्तारण के निर्देश दिए। पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से स्थानीय समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा भी की। शहरी क्षेत्र में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, अतिरिक्त कलेक्टर नगर रमेश देव आदि साथ रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
पड़ोसी ने किया युवती से रेप : विरोध पर किया शादी का वादा, धोखा देकर 6 महीने तक किया देहशोषण
March 15, 2025
12:58 pm
स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराई कार : तीन घायल,देर रात को हुआ हादसा, हादसे का सीसीटीवी आया सामने
March 15, 2025
12:53 pm

होली के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा : कलेक्टर-एसपी ने कोटगेट से नत्थूसर गेट तक किया पैदल मार्च


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान