श्रीगंगानगर। जिले के जैतसर कस्बे में नरमा कपास चोरी के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक चार में से तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। हितेन कॉटन फैक्ट्री के डायरेक्टर नरेश राठी ने 5 जनवरी 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गांव 3 एलसी स्थित उनकी फैक्ट्री से 25-30 क्विंटल नरमा कपास चोरी हो गई थी।
पुलिस थाना हवलदार सज्जन सिंह के अनुसार, पुलिस ने मिठ्ठू सिंह (25) और गुरमीत सिंह उर्फ निक्कू (38) को गिरफ्तार किया है। दोनों 15 एनपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने चोरी किया गया नरमा कपास भी बरामद कर लिया है। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को सूरतगढ़ जेल भेज दिया गया है। इससे पहले पुलिस 22 एनपी निवासी मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। चौथे आरोपी राजुराम की तलाश जारी है। वह 26 एनपी का रहने वाला है।