Explore

Search

March 13, 2025 4:48 am


जीएसएस में लगी आग, मचा हड़कंप : करंट ट्रांसफॉर्मर जला, 30 मिनट में आग पर पाया गया काबू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर के 132 केवी अमरसागर जीएसएस में रविवार रात आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग 132 केवी जीएसएस अमरसागर/जैसलमेर लाइन सेकेंड के करंट ट्रांसफॉर्मर में लगी थी। तकनीकी फॉल्ट की वजह से लगी आग को नगरपरिषद की फायर ब्रिगेड ने 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में पाया। आग से करंट ट्रांसफॉर्मर जल गया और करंट वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया। जीएसएस के जेईएन रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि आग तकनीकी फॉल्ट की वजह से लगी थी। आग से करंट ट्रांसफॉर्मर जल गया। उसमें करीब 60 से 70 लीटर ऑयल भी जल गया। हालांकि आग से किसी भी तरह की जनहानी आदि नहीं हुई।

30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मौके पर पहुंची नगरपरिषद कि दमकल के फायरमैन भेरु दान ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि अमर सागर स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जीएसएस में आग लगी है। हमने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। आग एक बड़े ट्रांसफॉर्मर में लगी थी। हमने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को बुझाने में दमकल ड्राइवर रमेश सिंह, फायरमैन नरपत राम, हसन खान और भेरू दान का सहयोग रहा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर