प्रतापगढ़। जिले के अमलावद गांव के पास रविवार रात दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान खेरोट निवासी हीरालाल (26) के रूप में हुई है। हीरालाल अपने 14 वर्षीय साथी आयुष के साथ रतनिया खेड़ी से कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव खेरोट लौट रहा था। अमलावद गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान हीरालाल की मौत हो गई।
14 वर्षीय आयुष का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। दूसरी बाइक के सवार रोहित बैरागी को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। कोतवाली थाना के जांच अधिकारी धुडाराम के अनुसार, मृतक के चाचा मोहनलाल ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों बाइकें जब्त कर ली हैं। हीरालाल के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।