अलवर। जिले के MIA थाना क्षेत्र में बख्तल की चौकी के समीप 33 हजार वॉल्ट बिजली की लाइन की चपेट में आने से 31 साल का चिनाई मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका शरीर का एक हिस्सा जल गया। घायल मित्री के भाई शेर सिंह ने बताया कि मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के निठारी गांव निवासी 30 वर्षीय केदार बैरवा चिनाई मिस्त्री है। जो बुधवार सुबह बख्तल निवासी भगवान सिंह के दो मंजिला मकान पर चिनाई का काम कर रहा था। तभी मकान के पास से गुजर रही 33 हजार वॉल्ट बिजली की लाइन को छू गया। जिसके करंट से मिस्त्री का शरीर का करीब आधा हिस्सा झुलस गया। मिस्त्री का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
होली पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सख्त : स्टंटबाजी करते 10 युवक पकड़े, 7 बाइक जब्त
March 13, 2025
4:57 pm

करंट से झुलसा चिनाई मिस्त्री : काम करते समय लाइन को छुआ, शरीर का आधा हिस्सा जला


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान