प्रतापगढ़। जिले के दलौट तहसील के नयाखेड़ा और लाम्बाघाटा गांव को मऊखेड़ा पंचायत में शामिल करने का विरोध किया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने दोनों गांवों को लापरिया रूण्डी पंचायत में ही रखने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 600 की आबादी वाले ये दोनों राजस्व गांव वर्तमान में लापरिया रुण्डी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते हैं। ये गांव लापरिया रुण्डी से मात्र 500-600 मीटर की दूरी पर स्थित हैं।
नई ग्राम पंचायत सर्वे में इन गांवों को मऊखेड़ा पंचायत में शामिल करने का प्रस्ताव है। मऊखेड़ा इन गांवों से करीब 5 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी दूर जाने से उन्हें काफी परेशानी होगी। ग्रामीणों ने कलेक्टर से दोनों गांवों को लापरिया रुण्डी पंचायत में ही रखने की मांग की है। इसे लेकर कमलेश, नंदलाल, सावरिया लाल और वीवजी समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर सहित आवेदन पत्र सौंपा है।