धौलपुर। जिले के आंगई थाना क्षेत्र में 9 साल की नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की बड़ी बहन ने थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया था कि उसके गांव का रहने वाला एक आरोपी गैस सिलेंडर भरवाने के लिए जा रहा था। जो उसके घर से उसकी 9 साल की छोटी बहन को साथ ले गया। रास्ते में लौटते समय आरोपी ने उसकी छोटी बहन के साथ जबरन रेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को घर छोड़ गया, जहां उसने बड़ी बहन को पीड़िता के बाइक से गिरने की बात कही। बड़ी बहन ने जब पीड़िता से मामले की जानकारी ली, तो उसे रेप की वारदात का पता चला।
आंगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि पीड़िता की बहन द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद से ही पुलिस नामजद आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर गडरपुरा नकसौंदा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पुलिस वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है।