भीलवाड़ा। जिले में होली के अगले दिन मनाए जाने वाली पुलिस की होली का रंग इस बार फीका-फीका नजर आया। पुलिस अधिकारियों ने रंग और गुलाल लगाकर कर आपस में एक दूसरे को बधाइयां दी। डीजे भी बजा और पुलिस अधिकारी ने डांस भी किया लेकिन पुलिस के जवानों ने इस आयोजन से दूरी बनाए रखी। प्रदेश में चल रहे हैं विरोध के तहत भीलवाड़ा में भी जवानों का विरोध नजर आया। आज सुबह 9 से 12:00 बजे तक होली मिलन समारोह कार्यक्रम पुलिस लाइन ग्राउंड में रखा गया था लेकिन 10 बजे के बाद तक भी कोई जवान नहीं पहुंचा। आयोजन स्थल पुलिस लाइन में एसपी धर्मेंद्र सिंह , एड एसपी पारस जैन , प्रोबेश्नर आईपीएस जतिन जैन , सीओ सिटी मनीष बड़ गुर्जर , सीओ सदर श्याम सुंदर विष्णोई पहुंचे ओर एक दूसरे को रंग लगाकर बाधाई दी।
कुछ देर बाद जिला कलेक्टर जसमीत संधू भी पुलिस लाइन पहुंचे जहां एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने ज़िला कलेक्टर को रंग लगाकर होली की बधाई दी । आयोजन में विभिन्न थानो के थाना प्रभारी भी पहुंचे आपस में एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई दी। इस दौरान एसपी सहित सभी अधिकारियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। थानों और लाइन के जवान ने आयोजन से दूरी बनाए रखी। प्रदेश में पुलिसकर्मी आज अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर होली आयोजन से दूरी बनाए रखे हैं। कई जिलों में होली के कार्यक्रम नहीं किए गए हैं तो कई स्थानों पर अधिकारी होली के आयोजन में पहुंचे लेकिन जवान होली के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रहे।