Explore

Search

July 7, 2025 5:18 am


उपभोक्ता सप्ताह का आगाज : टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए 15 से 21 मार्च तक विशेष कार्यक्रम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। जिले में विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला रसद कार्यालय ने उपभोक्ता सप्ताह की शुरुआत की। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ‘टिकाऊ जीवनशैली की ओर एक उचित बदलाव’ रखी गई है। 15 से 21 मार्च 2025 तक चलने वाले इस सप्ताह में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। इनमें सबसे आकर्षक है 16 मार्च को होने वाली ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता। यह Google Form के माध्यम से आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपए, द्वितीय 5,100 रुपए, तृतीय 3,100 रुपए और सांत्वना पुरस्कार 1,100 रुपए का है।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं – 14435 और 18001806030। इन पर उत्पाद या सेवा से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। प्रवर्तन अधिकारी रामेश्वर मीणा ने बताया कि इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के जरिए लोगों को टिकाऊ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और सेवाएं उचित मूल्य पर मिलें, इसके लिए जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर