बीकानेर। जिले के कोलायत ओर हदां थाना क्षेत्र में लगे सोलर प्लांट्स से बैटरी चोरी करके बाजार में सस्ते दामों में बेचने वाले एक गिरोह को पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार तीनों युवक फलौदी के रहने वाले हैं। कोर्ट में पेश रिमांड पर लिया जाएगा। कोलायत के हदां थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी के बाद कंपनी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 3 मार्च की मध्य रात्रि को भाणे का गांव में इंडस टावर कंपनी की साइट पर चोरी हुई। इस साइट के शेल्टर रूम का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों ने साइट में लगे बैटरी बैंक के 24 सेल में से 17 सेल चोरी कर लिए। ये सभी अमर राजा कंपनी के 600 एएच थे, जिसे चोर गाड़ी में डालकर चोरी कर ले गए थे । जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गश्त की जाकर निगरानी जारी रखी गई। 12 मार्च की मध्य रात्रि को गश्त के दौरान एक गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। बिना नंबरी इस गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वे पुलिस वाहन को टक्कर मारकर फरार हो गए। बिना नंबरी गाड़ी में से 7 बैटरी सेल अमर राजा कंपनी के 600 एएच की मिली, जो उसी टावर से चोरी होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने गाड़ी मालिक सदाम खां को फलोदी से पकड़कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश व शेष चोरी के माल की बरामदगी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में केवलराम उर्फ कैलाश मेघवाल (20) निवासी ननेऊ पुलिस थाना जाम्बा जिला फलोदी, फारूख (21) निवासी चैनपुरा पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी , सदाम ( 25) निवासी चैनपुरा पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी शामिल है। कार्रवाई में थानाधिकारी ओम प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल दौलत राम, प्रकाशचंद, कॉन्स्टेबल दीपाराम, भागीरथ, मांगी लाल और शिवराज शामिल है।