धौलपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के भिलगवां गांव में शनिवार सुबह हाथ बिजली के खंभे से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार साहब सिंह (45) पुत्र बदन सिंह कुशवाह सुबह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। टहलते समय उनका हाथ बिजली के खंभे से टकरा गया। खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार बिजली के खंभे में करंट प्रभावित होने की शिकायत विद्युत निगम को की थी, लेकिन डिस्कॉम के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। परिजनों और ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश है। वे विद्युत निगम की लापरवाही को इस हादसे का कारण मान रहे हैं। परिजन अब मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।