जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला द्वारा जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. मनीषा चौधरी ने की।
बैठक में वर्ष 2019 से मार्च 2023 तक जोधपुर जिला ग्रामीण के पुलिस थानों में दर्ज बाल पीड़ितों से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। इस दौरान अब तक प्राप्त आवेदनों की स्थिति, निस्तारित प्रकरणों तथा शेष लंबित मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में निर्देश दिए गए कि लंबित प्रकरणों में पीड़ित बालकों के पुनर्वास एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत त्वरित रूप से उनके आवेदन तैयार किए जाएं, ताकि उन्हें नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि शीघ्र प्रदान की जा सके। बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण एवं कमेटी नोडल अधिकारी भोपालसिंह लाखावत एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष विक्रम चेतन सरगरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।